सुरभि न्यूज़ केलांग। लाहौल स्पीति में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 रोगियों के लिए-आयुष घर द्वार-कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम आयुष विभाग द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत योग भारती के प्रशिक्षक योग व ध्यान संबंधी क्रियाएं पर कोरोना मरीज़ों को सिखाने में अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी उपायुक्त पंकज राय ने आज एक विर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में-आयुष घर द्वार-कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दी। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा कोविड में आयुवेर्द व योग के द्वारा निपटने के लिये आरम्भ किया गया है जिसमें आयुष विभाग आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से मिलकर कार्य कर रहा है। राय ने बताया कि सभी लोगों व ज़िले में कार्यरत सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मचारियों, व्यापारी, मजदूरों आदि को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे जूम, व्हाट्सएप्प, गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल समूह बनाकर होम आइसोलेशन व संस्थागत क्वारन्टीन के अंतर्गत कोविड-पॉजिटिव रोगियों से जुड़ेंकर योग की विधियों से अवगत कराया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से मज़बूत होने पर बल दिया जा रहा है। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव रोगियों को वर्चुअल ग्रुप में जोड़ेंगे। जिनके माध्यम से आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक जुड़कर योग की विधियां सिखाएंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक सुन्दर ठाकुर ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 को मज़बूत मनस्थिति के चलते बड़ी आसानी से हराया जा सकता है।
उन्होंने इस अवसर पर सही तरीके से प्राणायाम व भ्रामरी करने की विधियों को प्रदर्शित कर के समझाया तथा इनसे होने वाले स्वास्थ्यलाभ की भी जानकारी दी। इस वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मोनिका ने किया कार्यक्रम में सहायक आयुक्त राजेश भण्डारी, पीओआईटीडीपी रमन शर्मा, सीएमओ डॉ पालजोर, डॉ प्रशांत मेरूपा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
2021-05-21