सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में नदी से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस को सूचना मिली कि सरसाड़ी नामक जगह में पार्वती नदी में एक महिला का शव फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। वहीं मृतक महिला के परिजनों को भी इस बारे सूचना दी गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतक महिला की पहचान सरस्वती निवासी भरेंन के रूप में हुई है। महिला कैसे नदी में पहुंची इस बारे भी परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
2021-05-21