सुरभि न्यूज़ कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में एक व्यक्ति के कमरे में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली थाना में एक व्यक्ति ने 22 मई को लिखित रूप से शिकायत दी थी कि वह जब रूम में नहीं था तो उस दौरान किसी ने ताला लगे हुए रूम में घुसकर लैपटाप सहित अन्य बस्तुएं ब्लूटूथ, हैडफोन और स्पीकर आदि चुरा ली है। जिस पर पुलिस ने छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दो व्यक्तियों की पहचान की थी जिन्होंने ये सामान चोरी किया था। लिहाजा पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में 21 वर्षीय अनील कुमार उर्फ स्टपनी पुत्र टेक चन्द गांव पारशा डाकघर क्लाथ तहसील मनाली जिला कुल्लू व 22 वर्षीय रोहित शर्मा पुत्र राजन शर्मा निवासी गांव गोम्पा रोड मनाली तहसील मनाली जिला कुल्लू को मनाली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी किया हुआ सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
2021-05-25