सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सेवा ही संगठन के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने भी कोविड मरीजों को घर द्वार जाकर ऑक्सीमीटर राशन , मास्क सेनीटाइजर और किसी भी प्रकार की जरूरत पहुंचाने का मोर्चा खोल दिया है। यह बात भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कही। भाजपा जिला प्रवक्ता आदित्य ने बताया कि भाजपा द्वारा जो टोल फ्री नंबर सार्वजनिक किए गए हैं उसका प्रभाव अब दिखना शुरू हो गया है क्योंकि कोविड के मरीज अब स्वयं दूरभाष के माध्यम से उन नंबरों पर अपनी जरूरत बताते हैं और शीघ्र से शीघ्र उनकी जरूरत का सामान उनके घर द्वार तक पहुंचा दिया जाता है। भाजपा के इस सकारात्मक पहल के प्रभाव से अन्य कई लोग व संस्थाएं भी ऐसे नेक कार्य में जुट गई हैं। आदित्य का कहना है की यह अभूतपूर्व कार्य कुल्लू जिला के किसी भी कोने से अछूता नहीं रहेगा और भाजपा के सभी मोर्चे इस कार्य करने के लिए प्रयासरत है । आदित्य का कहना है कि समस्त भाजपा परिवार इस कार्य को पूरे उत्साह और निष्ठापूर्वक मंशा से कर रहा है। आदित्य का कहना है की अपने समाज के लोगों को भाजपा परिवार किसी भी प्रकार की परेशानी में नहीं देख सकता है और समस्त भाजपा परिवार सेवा के लिए सदैव समर्पित है।
2021-05-25