सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी फीडर भुतर के आवश्यक रख-रखाव कार्य केे चलते 30 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक सेरीबेहड़, मनीकर्ण चैक, शुरढ़, तेगूबेहड़, छौयल, जमोट, पांगी कालोनी, मौहल चैक, नाग मंदिर, गदौरी, अप्पर मौहल तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
2021-05-29