सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हेरोईन सप्लाई और खरीददारी मामले में पुलिस ने एक और कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति पर आरोप है कि उसने भी केन्या की महिला हेरोईन स्पलायर से हेरोइन खरीदने का प्रयास किया था। जिसके चलते पुलिस ने एक 31 वर्षीय जीवन पुत्र प्रेम सिंह निवासी बैंची डाकघर रायसन तहसील एवं जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है ओर उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसे आज कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ पहले ही तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं। जिसमें पहला मामला 21 दिसंबर 2016 को भुंतर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है जिसमें हेरोईन बरामद की गई थी। जबकि दूसरा मामला व्यक्ति पर कुल्लू सदर थाना में 20-07-2020 को आईपीसी की धारा 382, 188, 269, 270 और एनडीएम की धारा 51 के तहत दर्ज है। जबकि तीसरा मामला भुंतर थाना में ही 102 ग्राम हेरोईन बरामदगी को लेकर 5 मई, 2020 को एनडीपीएस एकट की धारा 21, 29 के तहत दर्ज किया गया है।
2021-05-30