सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सेवा ही संगठन अभियान के तहत प्रतिदिन भाजपा के कार्यकर्ता घर द्वार जाकर न केवल कोविड मरीजों का हाल पूछ रहे हैं बल्कि उनकी सभी जरूरतों का सामान भी वितरित कर रहे। यह बात भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कही। आदित्य ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चे व कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा में सदैव हाजिर है और कोविड मरीजों से यह आग्रह किया कि किसी भी समय वह पार्टी द्वारा सार्वजनिक किए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। आदित्य ने कहा कुल्लू जिले में किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय कोई भी आवश्यकता हो तो 9857022669 निसंकोच संपर्क करें। आदित्य ने कहा कि आजकल भाजपा रक्तदान जैसे नेक कार्य मैं व्यस्त है वो दूसरी ओर कांग्रेस राजनीति में प्रतिस्पर्धा करने में। आदित्य ने कहा की कांग्रेस के द्वारा भाजपा के नेताओं को हारा हुआ कहना गलत बात है क्योंकि राजनीति में हार जीत और उतार-चढ़ाव होना संभव है और समय की सारणी गोल है।
2021-06-01