सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुआई में प्रदेश सरकार ने सभी तबकों का ख्याल बखूबी रखा है, विशेष तौर पर कमजोर और सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील लोग सरकार की प्राथमिकता सूची में हैं। इसी के चलते वर्तमान प्रदेश सरकार ने शुरुआत में निर्णय लेते हुए वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से 70 वर्ष कर दी। साथ ही इस पेंशन के लिए किसी भी आय सीमा की शर्त को समाप्त कर दिया। इसके चलते हजारों बुजुर्ग लोगों को लाभ पहुंचा। हाल ही में प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के बावजूद 65 साल से उपर की महिलाओ को भी पेंशन देने का निर्णय लिया है जोकि आर्थिक तौर पर कमजोर तबकों की महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है। दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को पहले की तरह पेंशन जारी की जा रही है और सरकार समय समय पर इसमें बढ़ौतरी भी कर रही है। कोरोना काल में जहां आर्थिकी प्रभावित हुई है, वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन सरकार द्वारा समय पर जारी करना सुनिश्चित की जा रही है। पेंशन न सिर्फ जारी की जा रही है बल्कि नए आवेदनों को भी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर तुरंत बाद लाभार्थी को पेंशन स्वीकृत की जा रही है। इसी कड़ी में आनी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2020-21 में 931 और लोगों को सरकार ने सामाजिक पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को सूची में जोड़कर पेंशन प्रदान की है। कल्याण विभाग ने तुरंत इन मामलों पर गौर करते हुए आगामी कार्रवाई की है। कोरोना काल में 931 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन लगने के बाद ये लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तहसील कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि उपमंडल में नए लंबित आवेदन न के बराबर हैं। जो आवेदन लंबित भी हैं उन पर आगामी कार्रवाई जारी है, औपचारिकताएं पूर्ण होने के तुरंत बाद आवेदनकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन लागू कर दी जाएगी। अप्रेल से जून 2021 तक की पेंशन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। आनी उपमंडल में हर तीन माह में 14368 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सरकार जारी करती है। इसके तहत 5 करोड़ 18 लाख 62 हजार 350 रुपए हर माह लाभार्थियों के बैंक खाते में डाले जाते हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में आनी उपमंडल में वर्ष 2018-19 के बाद अब तक 4522 नए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से कोरोना काल में 931 मामले हैं। सरकार द्वारा 60 से 69 साल तक के बुजुर्गों को कुछ आय शर्तों के साथ 850 रुपए पेंशन प्रदान की जा रही है। जबकि 70 वर्ष से उपर के लोगों को बिना किसी आय शर्त के 1500 रुपए पेंशन प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। विधवा पेंशन के तौर पर 1000 रुपए पात्र महिलाओं को प्रदान किए जा रहे हैं। 40 से 69 फीसदी दिव्यांगों को 1000 रुपए और 70 फीसद से अधिक दिव्यांगों को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जा रही है। 65 वर्ष से उपर की महिलाओं को पेंशन देने का निर्णय जो सरकार द्वारा हाल ही में लिया गया है उसके तहत भी 1000 रुपए पेंशन प्रदान की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतनिधियों और तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में लोग संपर्क कर सकते हैं। सरकार पात्र लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है।
2021-06-13