सावित्री ठाकुर कुल्लू। पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस सहित गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला कुल्लू के आनी पुलिस थाना की टीम ने आनी-गुगरा-च्वाई मार्ग में शमशर के पास एक व्यक्ति को देर रात चरस के साथ गिरफ्तार किया है। व्यक्ति देर रात को गुगरा-च्वाई मार्ग से पैदल आ रहा था जिसके पास पीला रंग का एक बैग था। पुलिस ने शक के आधार पर जब व्यक्ति की तलाशी ली तो बैग से 1 किलो 19 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय मोहर सिंह पुत्र दौलत राम गांव डगूट डाकघर जायों तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
2021-06-13