किलाड़ मुख्यालय में नशा निवारण पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन, ओपी शर्मा बतौर मुख्य अतिथि

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ किलाड़ (पांगी) जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल में सलाहकार एवं संयोजक, नशा निवारण समिति हिमाचल प्रदेश ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में नशा निवारण के प्रति जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनजातीय सालाहकार परिषद के सदस्य कल्याण सिंह ठाकुर, उपमंडल अधिकारी नागरिक विश्रुत भारती, थाना प्रभारी नित्तिन चौहान, तहसीलदार श्री प्रवीण शर्मा, चिकित्सा अधिकारी अभेक व पंचायत प्रतिनिधि भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालना को सुनिश्चित बनाते हुए मौजूद रहे। ओम प्रकाश शर्मा ने कहा की आज देश के कई राज्य आज इस समस्या से बुरी तरह से जूझ रहे है, और हिमाचल भी इस समस्या से अछूता नहीं रहा है। पांगी उपमंडल में अभी ये समस्या इतनी अधिक नहीं है पर अन्य जगहों की तरह यहां भी यह समस्या आने वाले समय मे बढ़ने की संभावना है इसलिए समय रहते ही ज़रूरी कदम उठाने के लिए प्रशासन और समाज से आग्रह किया। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि नशे की इस बीमारी को सिर्फ सरकार या प्रशासन अकेले नहीं खत्म कर सकते इसके लिए समाज को भी अपना अहम योगदान देना होगा। उन्होंने कहा की अपने बच्चो से नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे बताए और इस जानलेवा बीमारी से दूर रहने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने ये भी बताया की हिमाचल सरकार अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास कर रही है, इसके अंतर्गत सरकार एक एकीकृत ड्रग पॉलिसी का निर्माण कर रही है। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड नेशन ऑफिस ऑन ड्रग एंड क्राईम व हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड साथ मिल के प्रभावी कार्य योजना को लेकर तैयार हो चुके है। उन्होंने ये भी बताया की अभी हमारे राज्य में नशीले पदार्थो का गैर कानूनी उत्पादन हो रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार मिशन डेवलपमेंट फॉर ड्रग कंट्रोल यूनाइटेड नेशन के माध्यम से कार्य कर रही है समे चम्बा जिला भी शामिल है जिसके लिए समुचित फंडिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे भाँग और अफीम की खेती को रोका जाएगा। एग्रीकल्चर और होल्टीकल्च को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदेश सरकार स्पोर्ट्स फॉर ड्रग्स कंट्रोल यानि खेल के माध्यम से नशे की प्रवृत्ति को रोकना, मिशन चलाने वाली है इसमें पंचायत स्तर पर हर पंचायत मे एक खेल का मैदान और एक जिम खोलने जा रही है। उन्होंने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए मॉनिटरिंग और सर्वेलेंस को और सुदृढ़ करने को कहा। उन्होंने पंचायतो को कड़े कदम उठाने के लिए आग्रह किया। युवाओं को नशे से दूर रह कर स्वस्थ जीवन चुनने पर भी बल दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *