तिन्दी-भुजंड 11 करोड़ की लागत सड़क पक्का करने का काम शुरू कर बागवानी को दिया जा रहा बढ़ावा-डॉ रामलाल मारकंडा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलांग। शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने आज तिन्दी घाटी के कुलचेहर, सलग्रां, लोहनी, भुजंड,कुठाड़ गावों का दौरा कर जनसमस्याओं का निपटारा करते हुए ये बात कही। डॉ मारकंडा ने जानकारी दी कि कुलचेहर में गांव की सड़क की काम को पुनः शुरू किया जाएगा। सलग्रां कुहल का काम शुरू हो गया है तथा सड़क में डंगे लगाने का कार्य भी चल रहा है ताकि भूमि कटाव से खेत का बचाव किया जाए। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में में स्टाफ़ भेजने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि सलग्रा के अलग पंचायत बन जाने से इसके विकास की गति बढ़ेगी, 15 वित्त आयोग में पैसा सीधे पंचायत के पास आता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 65 साल से ऊपर की सभी महिलाओं, व 70 साल के ऊपर पुरुषों को पेन्शन के लिए प्रावधान किया है। उन्होंने सभी से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वाहन किया और बताया कि महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना, के अंतर्गत मुफ़्त गैस कनेक्शन व हिमकेयर योजना में पांच लाख तक मुफ़्त इलाज की सुविधा देती है। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए हर एक घर मे साइकिल हल मुफ़्त में दिए जाएंगे। थिरोट से तिन्दी के वीच रेशम कीटपालन योजना के लिए उद्योग विभाग के माध्यम से 15 करोड़ की राशि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है। जिससे यहां के किसानों को रेशम कीटपालन के लिए प्रशक्षिण दिया जाएगा तथा उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी। डॉ मारकंडा ने बताया कि सलग्रा में जिओ का टावर स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही कार्य करना शुरू कर देगा, जिसके बाद यहां नेटवर्क की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, इसके लिए सभी को तैयार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल का उद्देश्य सिर्फ़ नृत्य नहीं था बल्कि यहां की संस्कृति को लिपिबद्ध करके इसे पर्यटन के लिए आधार तैयार करना था। उन्होंने कहा कि शरदकालीन खेलों को बढ़ावा देना इसलिए भी आवश्यक है ताकि प्रतिभाशाली युवा युवतियां इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें। अगले मई में तिन्दी-भुजंड 11 करोड़ की लागत से सड़क पक्की कर के इसका उद्धघाटन किया जाएगा। प्राचीन मृकुला माता मन्दिर कुठाड़ के जीर्णोद्धार के लिए एस्टिमेट के अनुसार पैसा स्वीकृत करेंगे तथा रंगमंच के निर्माण के लिए जल्द ही टेन्डर कर के कार्य शुरू कर देंगे। उन्होंने भुजंड महिलामण्डल भवन के लिये 4 लाख देने की घोषणा की तथा भुजंड को हाई स्कूल बनाने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन करने की बात कही उन्होंने कहा कि घाटी में कृषि के साथ-साथ बागवानी की भी बहुत संभावना है, इसके लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एसडीम राजकुमार ,एसडीओ जलशक्ति, एसडीओ विद्युत विभाग व एसडीओ लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *