सावित्री ठाकुर कुल्लू। कुल्लू जिला की भुंतर पुलिस ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस की एक टीम जब भुंतर मणिकरण मार्ग में सिउंड मोड़ पर नाकेबंदी पर थी तो इस दौरान मणिकरण से भुंतर की ओर एक टैक्सी आई जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका तो टैक्सी के भीतर से पुलिस ने 1 किलो 259 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस चरस तस्करी के आरोप में 20 वर्षीय मोहम्मद अली सैयद पुत्र अली रजा निवासी गुरदर्शन सोसाइटी लाखंडवाला अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है कि उक्त व्यक्ति चरस को कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था।
2021-06-18