सवित्री ठाकुर कुल्लू। कुल्लू में मारुति कंपनी के वाहन बेचने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने कंपनी को बताएं बगैर ही एक्सचेंज ऑफर में आए हुए 17 वाहनों को बेच दिया था। जबकि इससे पहले कंपनी के शोरूम में लेखाकार के रूप में काम कर चुके व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और कंपनी के एक अन्य अधिकारी के खिलाफ एक साल पहले ही जांच करने के बाद मामला दर्ज किया था लिहाजा अब इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने 18 जुलाई, 2020 को आईपीसी की धारा 408, 420, 465, 467, 468, 471 120 के तहत मामला दर्ज किया था जिसमें पहले ही एक व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू की थी और उसके बाद कुछ दिन पहले कंपनी में बतौर लेखाकार को गिरफ्तार किया था और अब आगामी कार्रवाई करते हुए तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान 33 वर्षीय मोहिन्द्र सिंह पुत्र नोमी राम शियाह तहसील भुंतर, जिला कुल्लू, 27 बर्षीय रितु शील पुत्र वीनीत कुमार नेउली कुल्लू तथा 28 वर्षीय धनवीर गाँव कोटला सैंज जिला कुल्लू जो सेल एग्जीक्यूटिव के रूप में काम कर रहे थे। जिन्होंने 17 वाहनों के जाली दस्तावेज तैयार कर इन वाहनों को बेचने का काम किया है। उन्होंने बताया कि जो एक्सचेंज ऑफर में वाहन आए थे इन वाहनों को शोरूम में खड़ा किया हुआ दर्शाया गया था। उन्होंने बताया कि जब कंपनी की ओर से ऑडिट भी करवाया गया उस दौरान भी इन वाहनों को शोरूम की पार्किंग में खड़ा किया गया दर्शाया गया है और ऑडिट टीम ने इन्हें चेक भी किया गया था।
2021-06-18