सुरभि न्यूज़ चंबा। उपायुक्त डीसी राणा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण प्राथमिकता सूची में ट्रक व टैक्सी चालकों सहित होटल उद्योग से जुड़े कर्मचारियों और मालिकों को भी शामिल किया है।उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर, ट्रक,टेक्सी, प्राईवेट बस यूनियन या ऑपरेटर्स, प्राइवेट बस ऑपरेटर्स-ड्राइवर और कंडक्टर्स, टैक्सी यूनियन्स,ऑपरेटर्स ड्राइवर्स तथा होटल के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए संबंधित होटल मालिक और ट्रक तथा बस ऑपरेटर यूनियन टीकाकरण के लिए प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्तियों की होगी।
2021-06-18