सुरभि न्यूज़ शिमला(एस आर हरनोट) ग्रामीण विकास सभा चनावग और हिमालय साहित्य एवम संस्कृति मंच के संयुक्त संयोजन में जिला शिमला की सुन्नी तहसील के गांव चनावग में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय और दूरदराज के गांव के तीस युवा और अन्य लोग रक्तदान के लिए पहुंचे। रक्तदान शिविर का उद्घाटन 86 वर्षीय वरिष्ठ शिक्षाविद श्री नोखराम शर्मा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। उन्होंने ग्राम पंचायत में इस तारा के पहले सफल आयोजन की खूब प्रशंसा की। उद्घाटन के अवसर पर साहित्य मंच के अध्यक्ष एस आर हरनोट, ग्रामीण विकास सभा के अध्यक्ष युवा जगदीश हरनोट, विलेज रेवेन्यू ऑफिसर जगदीश राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, ग्राम पंचायत की प्रधान कृष्णा शर्मा, उप प्रधान, जगदीश गौतम, पंचायत सदस्य रमेश चंद, सभा के वरिष्ठ सदस्य रत्न चंद और पूर्ण चंद गौतम के साथ अन्य सदस्य तथा स्थानीय लोग शामिल रहे। मुख्य अतिथि श्री नोखराम शर्मा को मंच तथा सभा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। ग्रामीण विकास सभा की ओर से अध्यक्ष जगदीश हरनोट और हिमालय मंच की ओर से युवा सदस्य शिवेन कुमार ने इस शिविर के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। शिमला से हिमालय मंच की वरिष्ठ सदस्य स्नेह नेगी भी विशेष रूप से रक्तदान शिविर में पहुंची। यह जानकारी हिमालय मंच के अध्यक्ष व लेखक एस आर हरनोट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। शिमला दीन दयाल उपाध्याय ज़ोनल अस्पताल (रिप्पन) से चिकित्सा कर्मियों की सात सदस्यीय टीम डॉक्टर श्रीमती गंगा शर्मा, इंचार्ज ब्लड बैंक की अगुआई में जब पहुंची तो उनका स्वागत पुष्प भेंट कर किया गया। इस टीम में वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, इंदिरा मेहता और दीपिका, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, अंजना कंवर, स्टाफ नर्स सहित दुर्गादास और वेद जी शामिल रहें। डॉक्टर शर्मा ने शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि उनकी 14 जून से 30 जून तक विशेष नेशनल वॉलंटरी ब्लड डोनेशन कैंपेन चल रही है जिसके तहत कई स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं और विशेषकर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित और जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे आप बहुत से जीवन को बचा सकते हैं। रक्त दान करने में कोई कठिनाई नहीं होती और रक्तदाता को पूरी तरह जांच करके ही रक्तदान के लिए अनुमति दी जाती है। मंच और सभा ने डॉक्टरों की टीम को स्मृति भेंट कर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान के लिए तीस से अधिक युवा और अन्य ग्रामीण पहुंचे। इस कोविड समय में ग्रामीण युवाओं और लोगों का यह सहयोग अमूल्य रहा। हिमालय मंच और ग्रामीण विकास सभा ने ग्राम पंचायत चनावग की प्रधान, उप प्रधान, सदस्य, प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा व उनके स्टाफ और सभी रक्तदाताओं का रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। भोजन की बढ़िया व्यवस्था देवी चंद शर्मा, लता देवी और गीता ने की। रक्तदान के लिए पहुंचे निम्न युवा व अन्य ग्रामीण रक्तदाताओं का हिमालय मंच के अध्यक्ष एस आर हरनोट ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। राजकुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग, जगदीश हरनोट, अध्यक्ष, ग्रामीण विकास सभा चनावग, जगदीश गौतम उप प्रधान ग्राम पंचायत चनावग, रमेश हरनोट सदस्य ग्राम पंचायत चनावग, प्रेम चंद चंडी गांव, प्रेम चंद शाहल, चंद्र पाल सोहल, हरीश कुमार शाहल, कुमारी जयवंतीम, सुनील कुमार, ओम प्रकाश बिट्टू, संदीप वन रक्षक, खेमराज शर्मा, खुनारा, नीरज शर्मा खुनारा, ममता शर्मा खुनारा ,महेंद्र शर्मा जाबल, मेहर चंद, प्रेम प्रकाश, शौंक राम, धर्म प्रकाश, तारा चंद, मनोहर लाल शर्मा घाटरू, प्रकाश पोटली, तुलसी, सुनील कुमार, मोहिंदर कुमार, पवन कुमार, ममता शर्मा, खेमे राज, तारा देवी तथा धनवंती ने कुल 22 यूनिट ब्लड जमा हुआ। कुछ सदस्य रक्तदान के लिए योग्य नहीं पाए गए, उनके आने के लिए भी बहुत बहुत आभार। ग्राम पंचायत चनावग की प्रधान व आशा वर्कर कृष्णा शर्मा, समाज सेवी मनसा राम, रत्न चंद, पूर्ण चंद कौशिक, राम लाल, जगत राम, मोहन लाल, दिनेश राणा, विलेज रेवेन्यू ऑफिसर का विशेष सहयोग रहा।
2021-06-21