सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज कुल्लू में भी जिला आयूष विभाग कुल्लू द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राम सिंह, उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा, एस.पी. गौरव सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. बिहारी लाल, नगर पार्षद चंदन प्रेमी, योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. मुनीष सूद तथा अन्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त कार्यालय परिसर में एक एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई जिसे शिमला स्थित पीटरहाॅफ से वर्चुअल माध्यम से जोड़ा गया जहां से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस कार्यक्रम का शभारंभ किया। इस दौरान परिसर में उपस्थित तमाम सभी अधिकारियों ने एलडी सक्रीन के माध्यम से दिखाए जा रहे योग आसनों के अनुसार विभिन्न प्रकार केे योग आसन क्रियाएं तथा प्राणायाम किए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राम सिंह ने इस अवसर पर बताया कि योग स्वस्थ रहने का सबसे उत्तम तथा सस्ता तरीका है। हमें योग को अपने जीनव का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा व्यक्ति लम्बी आयु तक नीरोग बना रहता है तथा मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि स्वस्थ तथा नीरोग रहने के लिए सभी को नित्य क्रम से योग को अपनाना चाहिए ताकि एक स्वस्थ्थ व सुंदर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने जिलावासियों से आहवान किया है वे योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करें। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा कोराना जैसी महामारी के दौरान योग-प्राणायाम की महता तथा सार्थकता और भी अधिक हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोराना संकट के चलते योग दिवस को वर्चुअली माध्यम से मनाया गया तथापि आयूष विभाग द्वारा मोबाईल पर एक लिंक प्रदान किया गया जिसके माध्यम से कुल्लू जिला में सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में बैठकर इस लिंक के माध्यम से आसन तथा प्राणायाम क्रियाएं कीं।
2021-06-21