कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। लोग कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका ही एक मात्र सहारा है। बीते दिनों 18 से 44 आयु वालों को वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग करवानी पड़ रही थी। दरअसल स्लॉट बुकिंग से काफी परेशानी आ रही थी। लोगों को 100-100 किमी दूर जाकर वैक्सीन लगानी पड़ रही थी। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नही होगी। जिसके चलते आज से पतलीकूहल, वराण, रायसन, भेखली, नगर, जगतसुख व पलचान स्वास्थ्य केंद्रों में बिना स्लॉट बुकिंग के 18 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हुआ। नगर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजीत ने जानकारी देते हुए कहा कि 21, 22 और 23 जून को नगर खंड के ग्रामीण क्षेत्रों पतलीकूहल, वराण, रायसन, भेखली, नगर, जगतसुख व पलचान स्वास्थ्य केंद्रों में हर सप्ताह सोमवार मंगलवार और बुधवार को 18 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं नगर खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वीरवार शुक्रवार और शनिवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 आयु वर्ग लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
2021-06-21