सुरभि कुल्लू न्यूज़ ।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू जिला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर के माध्यम से ढालपुर मैदान में उतरे और यहां जिला कुल्लू के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढालपुर मैदान में इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगाए और गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया है। मुख्यमंत्री वुधवार को प्रातः 9 बजकर 50मिनट पर कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचे और इसके उपरांत वे काफिले के साथ परिधि गृह कुल्लू की ओर रवाना हुए जहां जिला प्रशासन के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री इस दौरान 2 दिनों तक कुल्लू मनाली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से जिला के लिए करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया। उसके बाद यहीं से जिला के लिए वर्चुअल माध्यम से 64 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किये। मुख्यमंत्री के कुल्लू पहुंचने पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, एपीएमसी के राज्य सलाहकार रमेश शर्मा, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, आनी के विधायक किशोरी लाल सागर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी व प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
2021-06-23