सुरभि न्यूज़ कुल्लू (सावित्री ठाकुर) केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रविवार को पांच दिवसीय कुल्लू दौरे के बाद रविवार को वापिस लौट गए हैं। 23 जून को नितिन गडकरी कुल्लू जिला के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कुल्लू, मनाली, लाहुल की वादियों को निहारा और इस दौरान अटल टनल रोहतांग का भी निरीक्षण किया। चार दिनों तक नितिन गडकरी बड़ागढ़ रिजॉर्ट मनाली में ठहरे थे। इस दौरान उन्होंने पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। हिमाचल प्रदेश के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी इसमें 15 हजार करोड़ की सौगात दी। देश विदेश की पसंद कहे जाने वाले 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे को निहारा। केंद्रीय मंत्री ने परिवार के साथ रोहतांग दर्रे में फोटोग्राफी का भी आनंद लिया। लाहुल दौरे के दौरान नितिन गडकरी ने लाहुल घाटी को स्विजरलैंड से भी सुंदर बताया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री से मिलने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कुल्लू जिला में पहुंचे और नग्गर के घुड़दौड़ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले और हरियाणा राज्य के विकास पर चर्चा की। रविवार को भुंतर एयरपोर्ट से वापिस लौटने से पूर्व कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मिले और उन्होंने भी कुल्लू के विकास को लेकर चर्चा की जिसमे रविवार को विधायक सुंदर सिंह ठाकुर विधानसभा कुल्लू भुंतर एयरपोर्ट पर माननीय मंत्री नितिन गडकरी जी को मिलकर भूभू टनल, जलोरी टनल, नेशनल हाईवे किरतपुर नेरचौक पर धीमा कार्य, भुंतर मणिकरण बर्षेणी रोड, एयरपोर्ट विस्तारीकरण, कुल्लू शहर में मोनो केबल रोपवे, पार्किंग आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर नगर परिषद कुल्लु के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत और जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज परमार भी मौजूद रहे। जिन्होंने अपनी अपनी बात भी रखी। मंत्री नीतिन गडकरी जी ने विस्तृत रिपोर्ट लेकर दिल्ली आकर जुलाई महीने में मिलने को विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को कहा।
2021-06-27