सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के गर्व मात्र 23 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बनने वाले युवा एसपी का इस तरह से सेवा से गायब रखना देश की परिस्थिति को नुकसान पहुंचाने के बराबर है। ज़िला कुल्लू के युवा समाजसेवी बीजू नें कहा कि हमारे जिला पुलिस कुल्लू के भूतपूर्व पुलिस अधीक्षक श्री गौरव सिंह आईपीएस की जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में ना जाने नशे की खेप पकड़ने के कितने बड़े बड़े मामले पकड़ें हैं, हमें यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि आज अगर हिमाचल प्रदेश में नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ने का रिकॉर्ड भी अगर किसी अधिकारी के नाम पर है तो वह एसपी गौरव सिंह को जाता हे । हम वह दिन नहीं भूले हैं जिस दिन 23 जून को जिला कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर दो पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी झड़प हुई और तीसरे अधिकारी ने हमारे एसपी महोदय पर लाते बरसाए इस परिस्थिति में कौन सही है और कौन गलत है इस बात का फैसला तो प्रदेश सरकार और हिमाचल प्रदेश पुलिस कर ही रही है लेकिन एक आईपीएस अधिकारी को इतने लंबे समय तक कोई नया स्टेशन यानी कि नया दायित्व ना मिलना कहीं ना कहीं हिमाचल राज्य के लिए नुकसान की बात है। मैं इस बात के बिल्कुल पक्ष में हूं कि जो वहां पर थप्पड़ कांड हुआ वहां पर लाते बरसी उन सभी के कारण अधिकारियों को सस्पेंड किया गया लेकिन इतने लंबे समय तक आईपीएस अधिकारी का सस्पेंड रहना प्रदेश के लिए बहुत ही बड़ी नुकसान की बात है। हम सभी कुल्लू वासी हिमाचल प्रदेश सरकार और माननीय राज्यपाल महोदय से निवेदन करते है की श्री गौरव सिंह आईपीएस को जल्द से जल्द निलंबन से बहाल कर दिया जाए और उन्हें एक नया दायित्व सौंपा जाए अगर प्रदेश सरकार ने इस विषय पर जल्द फैसला नहीं लिया तो जिला कुल्लू की जनता आंदोलन पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगी।
2021-06-30