सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जल शक्ति, राजस्व, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर दो जुलाई को प्रातः 11 बजे मनाली पहुंच। वह अगले चार दिनों तक जिला कुल्लू के प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान अनेक पेयजल व सिंचाई योजनाओं केे शिलान्यास व लोकार्पण करेंगें। जल शक्ति मंत्री दो जुलाई को मनाली में लोक निर्माण, विद्युत विभागों सहित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। तीन जुलाई को प्रातः 10 बजे बालीचैकी के समीप भुईंका पुल में उठाऊ जलापूर्ति योजना हुरला-कोटला की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद 11 बजे चिंउटा पुल बंजार में ढारू-रोपा-शराल उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे। वह दोपहर सवा 12 बजे अम्बेदकर भवन बंजार में उठाऊ पेयजल योजना मोहनी-खाबल तथा जलापूर्ति योजना कलवारी-पलाईच का शिलान्यास करेंगे और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरांत सायं 4 बजे वह गड़सा में न्यूल-नौतोड़ उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे तथा 5 बजे विश्राम गृह बजौरा में एक बैठक करेंगे। महेन्द्र सिंह ठाकुर 4 जुलाई को कडौण-चोपारसा में प्रातः 9.45 बजे पेयजल योजना चोपारसा की आधारशिला रखेंगे। पौने 11 बजे जौणी-रोपा उठाऊ सिंचाई योजना न्यूली-थरमाण के संवर्द्धन तथा इसी योजना के कैड का शिलान्यास करेंगे। भुंतर तहसील के बगियाण्डा-बिहाल में वह दोपहर 1.30 बजे टील- सांगचेन-बराधा उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। साथ ही तहसील भुंतर की ग्राम पंचायत पुन्थल में हैच्यूज से पुंथल, शालंग, चकाणा, भुआर तथा दुंखाडा आदि गांवों के लिए पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। वह सांय 3 बजे भुंतर तहसील के सरसाड़ी में उठाऊ सिंचाई योजना फाटी-चोंग का लोकार्पण करेंगे। पीरडी में सायं पौने 5 बजे जल शक्ति मंत्री उठाऊ सिंचाई योजना पीरड़ी का लोकार्पण करेंगे तथा पीरडी में ही शमशी चरण-एक व दो के नवीनीकरण के लिए भूमि पूजन करेंगे। उनका रात्रि ठहराव मनाली में होगा। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष तौर पर जल शक्ति मंत्री के साथ रहेंगे। बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि तथा भाजपा पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
2021-07-02