सुरभि न्यूज़ केलांग। कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए किए जा रहे प्रयासों में प्रशासन के साथ-साथ सामुदायिक सहयोग अति आवश्यक है। उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि हालांकि लाहौल-स्पिति में प्रथम चरण का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है परन्तु इससे हमें ऐहतियात बरतना कम नहीं करना चाहिये। उपायुक्त ने बताया कि लाहौल में जहाँ पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है, तथा इनकी शक्तियाँ सरकार द्वारा एक कमेटी को दे दी गई हैं ऐसे में इन कमेटियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। कोविड के मामले फिलहाल क़ाफी कम हुए हैं। हमें कोविड नियमों का पुनः विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। दूकानों, तथा सार्वजनिक स्थानों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य होना चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा कहा कि लाहौल घाटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी को कोविड नियमों का पालन, मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी, हर गाड़ी में सेनिटाइजर की व्यवस्था आवश्यक है। पुलिस इन नियमों की अनुपालना के लिये पूरे प्रयास कर रही है तथा इसमें स्थानीय जनसमुदाय का भी सहयोग ले रही है।
2021-07-12