आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से किया जा सकता है संपर्क-उपायुक्त

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलांग। लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के दृष्टिगत अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश देखी गई है। भारी बारिश के कारण एनएच-03 मनाली-लेह हाईवे पर पागल नाला, तेलिंग नाला, भरतपुर नाला में जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि सभी को जिला प्रशासन द्वारा एनएच-03 मनाली-लेह हाईवे पर बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर- 94594-61355 पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए 89880-98067 और 89880-98068 नम्बरों पर भी संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि भारी बारिश को देखते हुए लोग बेवजह अपने घरों से ना निकलें। इसके अलावा जिन जगहों पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने की आशंका बनी रहती है वहां का रुख भी ना करें। उन्होंने कहा कि जिला के उपमंडलीय प्रशासन को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *