सुरभि न्यूज़ बरोट। वन मंडल अधिकारी जोगिन्द्र नगर राकेश कटोच ने बताया कि वन मंडल के तहत आने वाले परिक्षेत्रों टिक्कन, उरला, जोगिन्द्र नगर, लडभडोल तथा कमलाह आदि में 20 जुलाई से विभिन्न प्रजातियों के एक लाख से ज्यादा पौधे रोपे जाएंगे |इसमें पंचायतों को भागीदार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर बार्ड में 51 पौधे लगाए जाएँगे। उन्होंने बताया कि कुल 90 हेक्टेयर क्षेत्र में यह पौधे रोपे जाएंगे तथा 20 जुलाई से प्रदेश के मुख्य मंत्री ठाकुर जयराम इस महत्वाकांक्षी अभियान की शूरूआत कुल्लू जिला के आनी में वनमहोत्सव से करेंगे। उन्होंने बताया कि यह पौधा रोपण अभियान तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें रोटरी क्लब, महिला व युवक मंडल, रेडक्रोस सोसायटी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सक्रीय सहयोग रहेगा। वहीँ विद्यार्थी वर्ग वन मित्र योजना के तहत छात्र-छात्राओं के माध्यम से पौधरोपण के साथ-साथ इसकी देखभाल का दायित्व भी दिया जाएगा। पंचायतों के हर बार्डों को वन विभाग स्वयं पौधे उपलब्ध करवाएगा। बीस जुलाई को शुरू होने वाले इस अभियान के तहत द्रंग विकास खंड की 46 पंचायतों के 200 से अधिक बार्डों व चौंतड़ा विकास खंड की 42 पंचायतों के 250 बार्डों में पौधा रोपन शुरू हो जाएगा। भाग हर बार्डके लिए कुल 51- 51 पौधे उपलब्ध करवाएगा। राकेश कटोच ने बताया कि वन मंडल जोगिन्द्र नगर की 11 नर्सियों में 12 लाख पौधे विभिन्न प्रजातियों के तैयार है जो सम्बंधित परिक्षेतत्रों के माध्यम से पंचायतों को वितरित किए जाएँगे। इसके अतिरिक्त नीजि तौर पर पौधे रोपने वाले इच्छुक स्थानीय लोग वन विभाग से पूरा सहयोग ले सकते हैं। नोट -वन विभाग चौंतड़ा की नर्सरी का फोटो भी भेज दिया है।
2021-07-16