सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिकायतकर्ता ने साइबर सेल कुल्लू में शिकायत की कि उनक के अकाउंट से 49,999 रुपये निकाल कर ले गए हैं। साइबर सेल कुल्लू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के 25,000 रूपये रिफंड करवा दिए। इसमें शिकायतकर्ता ने इ-सिम कार्ड लेने के लिए गूगल में सर्च किया जिसमें साइबर अपराधियों ने अपना नम्बर दिया हुआ था जिस पर शिकायतकर्ता ने काल किया और साइबर अपराधियों ने शिकायतकर्ता से एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा और कोड बताने को कहा जैसे ही विक्टिम ने ऐप को डाउनलोड किया वैसे ही उनके अकाउंट से 49999 रूपये निकल गए साइबर अपराधियों ने विक्टिम अकाउंट से 25000 रुपये अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे साइबर सेल कुल्लू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के अकाउंट को ब्लॉक करके विक्टिम का पैसा वापस उनके अकाउंट में रिफंड करवा दिया। सभी आम जनता से निवेदन है कि किसी भी अंजान काल पर अपनी कोई भी बैंक की जानकारी शेयर न करे तथा कभी भी गूगल सर्च करके किसी भी कम्पनी का कांटैक्ट ना ढूँढे।
2021-07-17