सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने कार सवार दो व्यक्तियों से शंमशी भूंतर मे 1.330 किलो चरस बरामद की गई। विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने देर रात के समय भुंतर थाना के अंतर्गत सम्शी क्षेत्र मे पेट्रोलिंग ब नाका बंदी के लिए मौजूद थी तो एक अल्टो गाड़ी को सूचना मिलने पर रोक कर गाड़ी की चेकिंग के दोरान दो व्यक्तियों के पास से एक बैग के अंदर से एक किलो 330 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी पूरण चंद पुत्र भिमी राम गाँव समाना डाकघर दोघरी जिला कुल्लू उम्र 50 वर्ष तथा देवी सिंह पुत्र तुले राम गाँव मोसेगरा डाकघर दोघरी जिला कुल्लू उम्र वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपियों ने यह चरस किस से खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे इसके बारे में आरोपीयों से पूछताछ चल रही है। घटना मे प्रयोग की गयी कार को भी जब्त कर लिया गया है।
2021-07-17