सुरभि न्यूज़ बरोट (खुशी राम ठाकुर) विकास खण्ड द्रंग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खलैहल में एक पशुऔषधालय खोलने के लोगों ने अपनी आवाज़ बुलंद की हुई है। खलैहल पंचायत के अंतर्गत आने वाले मियोट, खलैहल, छोटी झरवाड तथा बड़ी झरवाड गाँवों के वाशिदों में से प्रेम सिंह, वीरी सिंह, हिराला राजकुमार, अनिल कुमार, जयवंती, सुनीता देवी, सीता देवी, रागन देवी व डागी राम का कहना है कि जब ये चार गाँव पंचायत बरोट के तहत पड़ते थे तो तब भी लोगों को पशु औषधालय न होने की समस्या सताती थी लेकिन अब तो ये चार गावों की एक खलैहल पंचायत के अंतर्गत हो जाने के बाद भी यह समस्या टस से मस ही नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खलैहल में पशु औषाधालय न होने के चलते लोग पांच से नो किलोमीटर दूर में स्थित बरोट पशुऔषधालय में जाने को मज़बूर है। उनका कहना है कि इन चार गाँवों के लोगों ने भारी संख्या में भेड़ बकरियां मवेशी तथा दुधारू गायों को पाल रखा है । इसलिए खलैहल पंचायत में एक पशुऔषधालय का खोला जाना अति अनिवार्य हो गया है। इन लोगों का कहना है कि यहाँ पर पशुऔषधालय खोलने से एक तो पशुधन को बीमारी लगने पर समय पर दवाईयां उपलब्ध हो जाएगी वहीँ गायों के गर्भाधान में भी आसानी रहेगी। खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ने द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर से आग्रह किया है कि खलैहल पंचायत में एक पशुऔषधालय को अति शीघ्र खोला जाए। इस बारे में विधायक जवाहर ठाकुर का कहना है कि इन चार गाँवों के लोगों की मांग पर उनके अथक प्रयासों व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बदौलत नई पंचायत का गठन किया गया है और अब यहाँ के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए बहुत जल्द ही पशुऔषधालय भी खोल दिया जाएगा।
2021-07-17