सुरभि न्यूज़ आनी (छबिन्द्र शर्मा) सीएमओ कुल्लू डॉ सुशील चन्द्र ने बताया कि यह शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश और आकाश हॉस्पिटल नई दिल्ली के सौजन्य से दिल्ली के विशिष्ट डॉक्टरों द्वारा लगाया जाएगा। इस शल्य चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग एवं स्त्री और पुरुष नसबंदी और बिना टांके के मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 28 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी तरह के ऑपरेशन किए जाएंगे। जबकि 30 जुलाई को मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान दूरबीन द्वारा पीत की थैली की पथरी औरअन्य ऑपरेशन, बच्चेदानी की रसौली और बच्चेदानी का ऑपरेशन, रसौली, हर्निया, बाबासीर, हाइड्रोसील गिल्टी,विशेष मशीनों द्वारा महिलाओं में सफेद पानी यानी लिकोरिया का इलाज और मोतियाबिंद का बिना टांके का ऑपरेशन और स्त्री एवं पुरुष नसबंदी की आदि की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का सिविल अस्पताल आनी आकर निःशुल्क लाभ उठाने की अपील की है।
2021-07-17