सुरभि न्यूज़ बरोट (खुशी राम ठाकुर) गत दिनों हुई भारी वारिश के कारण जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल घाटी को वाया बीड़ तथा राजगुंधा से जाने वाला रास्ते पर बने दो पुल पलाचक से आगे झौडी नामक स्थान पर बह गए थे। जिस कारण यह मार्ग पूरीतरह अबरूद्ध हो गया था। उन दोनों पुलों को प्रशासन के कहने के अनुसार लोगों ने पुनः तुरंत तैयार कर इस रास्ते को बहाल कर दिया है। बड़ा भंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम भंगालिया ने बताया कि इसके साथ बड़ा भंगाल गाँव के समीप ही रावी नदी नदी पर बनाया गया पुल जो कि उसी दिन ही भारी वारिश के कारण एक किनारे से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी भी स्थानीय लोगों ने मुरम्मत कर दी है। जिस कारण बड़ा भंगाल घाटी के लोगों सहित घोड़चालकों तथा भेड़पालकों ने राहत की साँस लेते हुए स्थानीय प्रशासन का आभार जताया है। वहीँ बड़ा भंगाल घाटी में घोड़ों के माध्यम से सस्ते राशन की खेप पहुंचाने वाले ठेकेदार सुरजीत सिंह का कहना है कि इन पुलों के पुनः बन जाने से अब उन्हें बड़ा भंगाल तक राशन पहुंचाने में आसानी हो गई है।
2021-07-18