सुरभि न्यूज़ कुल्लू। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में नए सत्र की प्रवेश प्रकिया 26 जुलाई से आरंभ किए जायेंगे। यह जानकारी राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की प्राचार्या प्रो0 बन्दना वैद ने कॉलेज के सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ नए सत्र के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश से सम्बंधित मीटिंग में दी। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि 26 जुलाई से नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी तथा कला, विज्ञान, वाणिज्य व बी बी ए, बी सी के आदि सभी संकायों के अध्यक्षों को अपने अपने विभागों में विद्यार्थियों के प्रवेश से संबंधित जानकारियां एवम निर्देश देने का आग्रह किया गया। प्रो0 बन्दना वैद्य ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए सभी क्लासों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो जाएगी और इसकी सम्पूर्ण जानकारी तथा एडमिशन फॉर्म आदि कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी जाएगी जहां से विद्यार्थी अपने नई कक्षा के प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2021-07-19