सुरभि न्यूज़ आनी। आशा वर्करज यूनियन निरमण्ड का एक प्रतिनिधिमंडल खण्ड अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर की अध्यक्षता में सीएम से मिला और उन्हें अपनी मांगों के बारे में मांग पत्र सौंपा। प्रमिला ठाकुर ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे समाज पर अपना असर छोड़ा है। ऐसी स्थिति में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में आशा वर्करज ने बेहतर कार्य किया है। आशा वर्कज यूनियन निरमंड ब्लॉक की अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल मे गाँव गाँव व पंचायत स्तर पर आशा वर्करज ने दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना काल मे महत्वपूर्ण कार्य किया। इस दौरान अनेकों आशा वर्करज कोरोना बीमारी से ग्रस्त भी हुई है। फिर भी अपने जीवन की परवाह न करते हुए उन्होंने दूसरे के जीवन को बचाने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि इस कमरतोड़ मंहगाई में उन्हें नाममात्र मानदेय में अपना व अपने परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है अतः सरकार उनका मानदेय 10 हजार करे। संघ की प्रधान प्रोमिला ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आशा वर्करज को हर महीने मोबाइल रिचार्ज, सहित जीवन बीमा आदि सुविधा देने की मांग भी की।
2021-07-21