सुरभि न्यूज़ आनी। वन महोत्सव के तहत आनी की कुंगश औऱ कराणा पंचायत में बान औऱ दियार के 3600 पौधे रोपे गए। कुंगश में एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर, प्रधान राकेश ठाकुर, आर ओ च्वाई तेज सिंह बीओ पनेउ अरुण शर्मा की अगुवाई में महिला मंडल मलोरीबाग, बगाश, कुंगश की महिला मंडलों की सदस्य द्वारा बान औऱ देवदार के 2400 पौधे रोपे गए। वहीं कराणा पंचायत के जाबू में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा बान औऱ देवदार के 1200 पौधे रोपे गए। जिसमें महिला मंडल कराणा, जाबू, मिष्ता, जैरी, सम्पल की महिलाओ ने अपनी सहभागिता दर्ज की। इस अवसर पर कराणा-1 की प्रधान रचना ठाकुर औऱ कराणा की प्रधान आशा ठाकुर, वन रक्षक श्याम लाल वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
2021-07-21