सुरभि न्यूज़ बारोट (खुशी राम ठाकुर) जिला की चौहार घाटी व जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल घाटी के समस्त लोगों की जोरदार मांग को मद्दे नज़र रखते हुए लगभग नो वर्ष पूर्व सरकार ने बरोट से राजधानी शिमला के लिए परिवहन निगम मंडी डिपो की बस को चालू किया गया था। दुर्गम घाटी के लोगों को राजधानी आने जाने के लिए सराहनीय कार्य किया था मगर कुछ ही माह पहले सुचारू रूप से चल रही इस बस को नाहक ही बंद करा दिया गया है। इस बस को बंद करने से दोनों घाटियों के लोगों को शिमला जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। यहाँ के लोगों ने सरकार के प्रति गहरा रोष जताते हुए बताया कि घाटियों से 30 से 50 किलो मीटर दूर राष्ट्रीय उच्च सड़क मार्ग घटासनी नामक बस ठहराव से राजधानी शिमला जाने के लिए बस पकडनी पडती है मगर नीचले क्षेत्रों में चलने वाली बसों में भारी भीड़ होने के चलते यहाँ के लोगों को काफी परेशानी उठानी पडती है। बरोट से सीधे शिमला बस की सुविधा न मिलाने से खासकर महिलाओं, बच्चों तथा बीमार व्यक्तियों को भारी समस्या से जूझना पडता है। दोनों घाटियों के पंचायत प्रधानों रंजना कुमारी, रूप चंद, सुनीता देवी, सुरिंदर कुमार, शांता ठाकुर, गंगी देवी व रोशन लाल का कहना है कि बरोट-शिमला बस को चालू करने से चौहार घाटी की तेरह पंचायतों तथा छोटाभंगाल घाटी की सात पंचायतों के लोगों को काफी राहत मिल जानी थी इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन दुर्गम घाटियों के लोगों की सुविधा के लिए बरोट-शिमला बस को एक बार फिर से सुचारू रूप से चलाया जाए |
2021-07-23