सुरभि न्यूज़ चम्बा। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाईटी चम्बा डीसी राणा ने बताया कि रेडक्रॉस लक्की ड्रा का आयोजन ऐतिहासिक मिंजर मेला की प्रथम संध्या रविवार दिनाँक 25 जुलाई 2021 को कला मंच चौगान न०1 पर सायं 6 बजे पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निकाला जायेगा। लक्की ड्रा के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 51 पुरस्कार जैसे की पहला ईनाम मोटर मोटरसाइकिल, दूसरा ईनाम स्कूटी, तीसरा एल०ई०डी०, चौथा वाशिंग मशीन, पांचवा (2) स्मार्ट मोबाइल फोन छटा, (4) साइकलें, सातवाँ पुरस्कार (5) मिक्सेर ग्राइंडर, आठवां (5) फिटनेस बैंड घडी, नवम (5) इलेक्ट्रिकल इंडक्शन, दसवां (6) इलेक्ट्रिकल हीटर ग्यारवाँ (10) राईस कुकर तथा बारहवां पुरस्कार (10) इलेक्ट्रिकल प्रेस निकाले जाएँगे। उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि कोविड की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए घर पर बैठकर ही लक्की ड्रा की सूचना प्राप्त करें, जिस के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है। लक्की ड्रा टिकट विजेता इनामों की सूची का विवरण समाचार पत्र के माध्यम से तथा शोशल मिडिया, लोकल टी० वी० चैनल व ऑनलाइन तथा फेसबुक पेज के माध्यम से पुरस्कारों की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। पुरस्कार विजेता अपना ईनाम जिला रेडक्रॉस सोसाईटी चम्बा नजदीक एस० डी० एम० कार्यालय व इरावती होटल चम्बा के साथ रेडक्रॉस कार्यालय से टिकट प्रस्तुत करके एक माह की अवधि दिनाँक 24 अगस्त 2021 तक प्राप्त कर सकते है और इसके साथ अगर कोई व्यक्ति लक्की ड्रा के कूपन लेना चाहता है तो वह जिला रेडक्रॉस शाखा चम्बा तथा बचत भवन के बाहर लगे स्टाल में रविवार दिनाँक 25 जुलाई 2021 समय सांय 2 बजे तक ही खरीद सकते है इसके बाद कूपन बंद कर दिए जाएंगे।
2021-07-23