आनी की फल एवं सब्जी मंडी खेगसू में एचडीएफसी ने खोला मोबाईल एटीएम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ आनी। आनी के खेगसू स्थित फल एवं सब्जी मंडी में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक ने सेब कारोबारियों की सुबिधा के लिए प्रदेश का पहला मोबाईल एटीएम खोला. जिसका बिधिवत शुभारंभ एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चेयरमैन अमर ठाकुर ने रिबन काटकर किया।उन्होंने इस एटीएम सुबिधा के लिए खेगसू के सेब कारोबारियों तथा स्थानीय लोगों को बधाई दी और इसके लिए एचडीएफसी बैंक प्रबंधन का आभार जताया। अमर ठाकुर ने बताया कि खेगसू में बैंक एटीएम खोलने की मांग वर्षों से चली आ रही थी। पूर्व में इस सुबिधा न होने से खेगसू में सेब कारोबारियों तथा किसान ब बागबानों सहित आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।मगर अब एचडीएफसी बैंक द्वारा यह सुबिधा यहां मोबाईल एटीएम के माध्यम से मुहैया करबाई गई है जिससे यहां के कारोबारी अब आसानी से अपना लेन देन कर सकेंगे। एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने बताया कि फल एवं सब्जी मंडी के विकास के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरे प्रदेशभर की एपीएमसी मंडियों के लिए 200 करोड़ रु के शिलान्यास व उद्घाटन किये हैं जिसमें जिला कुल्लू व जिला लाहौल स्पीति की मंडियों के लिए 25 से 30 करोड़ रु खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने इसके प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया। अमर ठाकुर ने कहा कि एपीएमसी द्वारा जिला कुल्लू के आनी व बंजार में भी सरकार की कृपा से जल्द आधुनिक मंडियों का निर्माण किया जाएगा.जिससे यहां के किसान बागबानों को घर द्वार पर विपणन की सुबिधा उपलब्ध होगी। उन्होंने खेगसू में आढ़तियों की समस्याओं को भी सुना और कहा कि मंडी की कमियों को जल्द सुधारा जाएगा। इस मौके पर खेगसू में एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों व स्थानीय आढ़ती यूनियन ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।एचडीएफसी बैंक शाखा आनी के प्रबंधक विक्रांत चौहान ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने एपीएमसी व खेगसू के सेब सेब कारोबारियों की मांग के मद्देनजर यहां मोबाईल एटीएम की सुबिधा प्रदान की है जो प्रातः 9 बजे से सांय 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। इस मौके पर एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर के साथ बैंक प्रबंधक विक्रांत चौहान, सुनील झनाल्टा, सब्जी मंडी यूनियन के प्रधान कृष्ण ठाकुर, उपप्रधान राज कुमार.महासचि, नागेंद्र शर्मा सहित पूर्व प्रधान ज्ञान ठाकुर.राकेश वर्मा, योगेश वर्मा.महेंद्र ठाकुर, कर्म चन्द, संदीप शर्मा, संजय शर्मा, परमार सिंह, अनूप ठाकुर, अशोक ठाकुर व सब्जी मंडी के नीलामी रिकॉर्डर दीप राम शर्मा सहित अन्य कई आढ़ती मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *