सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष को समर्पित 16 वां सूत्रधार गुरु पूर्णिमा महोत्सव गत सायं सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा हिमाचल भाषा संस्कृति एवं भाषा अकादमी शिमला के संयुक्त तत्वावधान में कुल्लू स्थित अटल सदन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को सहेजने तथा संवारने में सूत्रधार कला संगम संस्था पिछले 44 वर्ष से निरंतर अहम भूमिका निभा रही है तथा आने वाली नौजवान पीढ़ी को भी संस्था के माध्यम से कला तथा संस्कृति में प्रशिक्षण प्रदान कर पारंगत कर रही है। उन्होंने कहा कि मेले त्यौहार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं जो हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ परस्पर प्रेम व भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ बनाते हैं तथा सांस्कृतिक परंपराओं के सरंक्षण तथा संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होते हैं। गोविंद सिंह ठाकुर ने सूत्रधार कला संगम की कला तथा संस्कृति को सहेजने की सराहना की तथा संस्था में सांस्कृतिक तथा कला से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी और से 50000 तथा भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी की ओर से 20000 देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर संस्था के कलाकारों सहित अन्य कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक खूबसूरत प्रस्तुतियां देकर देर रात तक समां बांधे रखा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय बोध, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया, जिला भाजपा महामंत्री अखिलेश, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन, विद्यासागर नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्ष मीना ठाकुर, नगर पंचायत कुल्लू की उपाध्यक्ष आशा महंत, सूत्रधार कला संगम के समस्त पदाधिकारी, प्रशिक्षु तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2021-07-26