सुरभि न्यूज़ आनी। सीपीआईएम ब्रांच तराला और लढागी ने तराला गाँव का दौरा किया। भूस्खलन की पूरी जगह का जायजा लिया। सीपीआईम नेता पदम् प्रभाकर ने बताया कि यह भूस्खलन लगभग 75 मीटर के दायरे में है इस गांव में लगभग 90 बस्ती ही रहते हैं। आधी बस्तियां इस भूस्खलन के चपेट में आने की संभावना है। बारिश के दौरान प्रभावित ग्रामवासी रात भर नहीं सोते हैं। जिसके चलते अधिकतर घरों को खाली कर दिया गया है। बाढ़ के मलबे से ग्रामीणों के सेब के बगीचे पौधे पूरी तरह से नष्ट हुए हैं। कामरेड नेता पदम प्रभाकर ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि तराला क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से बचाव को भूगर्भ के बिशेषज्ञ को मौके पर भेजा जाएं ताकि समय रहते इसका समाधान हो और भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न हो।
2021-07-30