जिलाधीश कुल्लू की एडवाईजरी, नदी-नालों व पहाड़ों की ओर रूख न करें लोग

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिलावासियों से अपील की है कि वे नदी-नालों-खड्डों तथा पहाड़ों की ओर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि जिला में पिछले कुछ दिनों से काफी बरसात हो रही है जिसके चलते अक्समात बार-बार नदी-नालों का जल स्तर में बढ़ौतरी हो रही है। पहाड़ियां दरक रही हैं और जगह-जगह भूस्खलन की रिपोर्ट मिल रही है। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिलाएं, पशुओं के लिए चारा अथवा बालन लकड़ी एकत्र करने के लिए पहाड़ों पर चली जाती हैं और बरसात के कारण फिसलन व पहाड़ दरकने से उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। आशुतोष गर्ग ने लोगों से यह भी अपील की है कि रात्रि के समय वाहन न चलाएं और वाहनों को पहाड़ी की ओर पार्क भी न करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की स्थाई अथवा अस्थाई रिहाईश नदी-नालों के समीप हैं, वे तुरंत से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो जाएं। उन्होंने कहा कि लगातार वर्षा के चलते बार-बार लोगों को इस संबंध में सचेत किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि बाहरी प्रदेशों के सैलानियों को नदी-नालों व पहाड़ों के खतरों के बारे में जानकारी दें ताकि वे कहीं पर भी अपनी जान को जोखिम में डालने से बच सकें। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए सजग और तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी भाग से किसी भी व्यक्ति के माध्यम से भूस्खलन अथवा आपदा की सूचना प्राप्त होती है। जिला प्रशासन तुरंत से संज्ञान लेते हुए समाधान करने में जुट जाता है। इन्हीं सूचनाओं के चलते भारी वर्षा के दौरान अनेक सड़कों पर ल्हासे आने के तुरंत बाद बहाली के कार्यों को अंजाम दिया गया है। उन्होंने किसी भी आपात की स्थिति में आपदा प्रबंधन के टाॅल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *