सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। द्रंग क्षेत्र की चौहार घाटी की तेरह तथा बैजनाथ क्षेत्र की छोटाभंगाल घाटी की सात पंचायत निवासियों के लिए भारत दूरसंचार निगम की सेवाएं जी का जंजाल बन कर रह गई है। जिससे दोनों घाटियों के आम लोगों सहित छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । चौहार घाटी की धमच्याण पंचायत के पूर्व प्रधान मंगल सिंह, छोटाभंगाल घाटी की पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद तथा बैजनाथ बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह ने बताया है कि बरसात में चल रहे सीजन में बहुत से कार्य घर बैठे ही दूरभाष के माध्यम से ही हो जाते हैं लेकिन गत पखवाड़े से संचार सेवाएं अक्सर ठप रहने से उन्हें भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है तथा ऑनलाइन सेवाएं भी बाधित होने का सिलसिला भी जारी चला हुआ है। खासकर छोटाभंगाल घाटी की बात की जाए तो इस घाटी में लगातार एक दो माह तक दूरसंचार सेवाएं बाधित ही रहती है । वहीं समूची छोटा भंगाल घाटी में दूरसंचार सेवा की वर्तमान समय की बात की जाए तो यहाँ पर वर्तमान समय में लगभग एक माह से बीएसएनएल का सिग्नल बंद चला हुआ है। छोटाभंगाल घाटी कि बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमाण तथा मुल्थान पंचायतों में जियो का टावर भी लगाने बावजूद भी यहाँ जियो का सिग्नल की सुचारू रूप से सुविधा न मिलने कारण उपभोक्ताओं को रोने के लिए मज़बूर हो ना पड़ रहा है। वहीँ घटी की दूसरे छोर लोहारडी क्षेत्र की लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायत की बात की जाए तो यहाँ पर मात्र अभी तक बीएसएनएल का मोवाइल टावर को ही स्थापित किया गया है जिस कारण यहाँ के लोगों को मात्र एक मोबाइल टावर की सुविधा नाम मात्र की ही रहती है। उन्होंने कहा कि विभाग को इसके बारे में कई बार चेताने के बावजूद भी कोई भी कार्यवाही न हुई तो मज़बूरन गत सप्ताह उपमंडल अधिकारी बैजनाथ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों ज्ञापन भी प्रेषित करना पड़ा है। छोटा भंगाल गहती की लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में संचार सेवाएं अक्सर बाधित रहती है क्योंकि यहाँ की यह सेवा जोगिन्द्र नगर क्षेत्र से जुड़ी हुई है वहाँ पर खराबी आने पर इस क्षेत्र में भी यह सेवा बिल्कुल ठप हो जाती है। भारत संचार निगम जोगिन्द्र नगर के जेटीओ सुनील प्रार्थी ने बताया कि बरोट–घटासनी सड़क मार्ग में सड़क की चौड़ाई कार्य ज़ारी चला हुआ है। जिस कारण बार- बार केवल काट रही है जिससे संचार सेवाएं बाधित हो रही है। जिसके चलते विभाग भी संचार सेवाएं बहाल करने में पूरी तरह मुस्तैद है।
2021-08-05