सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। आनी विकस खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंगश के गांव कुंगश स्थित कुंगशी महादेव के जलयात्रा में ब्राह्मण समुदाय की दर्जनों महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में देव बावड़ी से कलश में जल भरकर लाया। पंडित चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह मंदिर क्षेत्र की जनता के सहयोग से करीब अढाई साल में बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित भव्य मंदिर में लिंग की स्थापना होगी। सोमवार से मन्दिर में गृह स्थापना और देवी देवताओं का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के प्रसिद्ध आचार्य स्वामी प्रसाद मिश्र वैदिक मंत्रोच्चारण से नवनिर्मित मंदिर में लिंग की प्राण प्रतिष्टा करेंगे। इस नवनिर्मित मंदिर में लकड़ी पर सुंदर नक्काशी कर भगवान की अदभुत लीलाओं का उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर कुंगश पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर, कारदार मान सिंह, गोपाल देव शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, समस्त देवता के कारकून, ज्ञान ठाकुर, राम सिंह, शिव राम ठाकुर, बलदेव, गुलाब गोस्वामी, तारा चन्द शर्मा, देवकी नन्दन, राम चन्द्र, टेक चन्द ठाकुर सहित कुंगश की समस्त जनता मौजूद रही। आयोजन के समापन अवसर पर आनी के विधायक किशोरी लाल सागर, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पिति के चेयरमैन अमर ठाकुर, भाजपा मंडल आनी के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
2021-08-08