भाजपा ग्राम केंद्र का अभ्यास/प्रशिक्षण शिविर वर्ग सम्पन्न

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। भाजपा आनी मंडल के अंतर्गत ग्राम केंद्र खनाग, खुन्न, जाओं, च्वाई व आनी के ग्राम केन्द्र का अभ्यास वर्ग/प्रशिक्षण शिविर संराय भवन आनी में भाजपा आनी मंडलाध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। ग्राम केंद्रों के इस एक दिवसीय अभ्यास वर्ग में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने दीप प्रज्वलन कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया। ग्राम केंद्रों के अभ्यास वर्ग के उद्दघाटन सत्र में भाजपा आनी मंडलाध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर द्वारा प्रदेश व केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर चर्चा विषय के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। जबकि विधायक किशोरी लाल सागर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रम कल्याण बोर्ड व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान-सम्मान निधि, वन रैंक वन पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी प्रमुख योजनाओं पर विस्तारपूर्वक व उनकी जानकारी दी गई। प्रथम सत्र से पूर्व आई टी विभाग जिला संयोजक नरेन्द्र ठाकुर ने सोशल मीडिया के उपयोग बारे संबोधित किया। इसके पश्चात प्रथम सत्र में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला कुल्लू प्रभारी संजीव कटवाल ने चुनाव प्रबंधन विषय (बूथ, वोट व ग्राम केंद्र) पर जैसे बूथ, वोट प्रबंधन व मंडल में चुनाव प्रबंधन, मतदाता सूची की छंटनी, नए मतदाता बनाना, वोट प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी के अलावा जाली वोट कटवाना, बूथ पर-मतदान वाले दिन कार्य-वोट डलवाने संबंधी चर्चा व सुझाव विस्तार पूर्वक जानकारी दी। द्वितीय सत्र में विधानसभा क्षेत्र आनी के विस्तारक संतोष जनक राज नेगी ने अपना बूथ सबसे मजबूत विषय पर जैसे बूथ सरंचना, दायित्व बोध-दायित्व के अनुसार कार्य का बोध करवाना, ग्राम केंद्र प्रमुख का दायित्व, बूथ अध्यक्ष का कार्य, बूथ पालक का कार्य, बी०एल०ऐ० का कार्य, पन्ना प्रमुख व पन्ना कमेटियों के गठन, बूथ की मासिक बैठक, व्हाट्सएप ग्रुप (बूथ स्तर, ग्राम केंद्र स्तर, पंचायत स्तर व मंडल स्तर), आई०टी० त्रिदेव (ग्राम केंद्र स्तर), बूथ रजिस्टर, मन की बात-डिजिटल माध्यम से सुनना, पन्ना पर तीन प्रकार के टिक लगाना, 11 प्रकार के बिन्दु, मतदाता सूची की छंटनी व टेलीग्राम ऐप्प पर चर्चा व विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व टेलीग्राम ऐप्प को अभ्यास वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ताओं से आई०टी० टीम के सहयोग से डाउनलोड भी करवाया गया। विस्तारक/अधिवक्ता द्वारा अभ्यास वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बूथ पर पन्ना कमेटी बनाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया। तृतीय सत्र में प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री व एपीएमसी चैयरमेन कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति अमर ठाकुर द्वारा प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलन व रैलियों की योजना विषय पर चर्चा जैसे केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची की जानकारी कि कितने लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचा, उनसे संपर्क करने की योजना, लाभार्थी सूचियों की चर्चा, संपर्क अभियान पर चर्चा जो कि 27 दिसंबर से शुरू होगा, लाभार्थी सम्मेलनों की चर्चा व लाभार्थी रैलियों की चर्चा पर विस्तारपूर्वक चर्चा व जानकारी दी गयी। इस अभ्यास वर्ग में ग्राम केन्द्र अध्यक्ष तीलक राज शर्मा, आई टी विभाग संयोजक आशीष शर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा सहप्रवक्ता श्रीमती शशि मल्होत्रा, मंडल उपाध्यक्ष यग्य दत, कोषाध्यक्ष नूर दास, प्रैस सचिव बुधराम, नगर पंचायत मनोनित पार्षद विनोद चंदेल, युवराज बोध, नगर पंचायत चैयरमेन सरसा, टीडी शाह, प्रवीन लता अपेक्षित ग्राम केंद्रों के अंतर्गत समस्त बूथों अध्यक्ष तथा बूथ पालक व बी०एल०ऐ० उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *