सुरभि न्यूज़ आनी। आनी खण्ड के अतंर्गत रघुपुर क्षेत्र के फनौटी गांव स्थित रावल ऋषि के मोहरों और देवरथ का इन दिनों जीर्णोद्धार किया जा रहा है। फनौटी गांव के रमेश कुमार ने बताया कि देवता के अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक परिवार के सहयोग से मोहरों को सोने का बनाया जा रहा है जिसका काम चला है जबकि इसके देवरथ को चांदी का बनाया जा रहा है। इस जीर्णोद्धार कार्य ओर 70 से 80 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिसे इस गांव के लोगों द्वारा वहन किया जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि रावल ऋषि की अपार कृपा से अभी तक गांव में हर प्रकार की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली हैं। इसी के आशीर्वाद से गांव में आज तक कभी भी धन धान्य की कमी नहीं हुई है। कारदार धर्मदास और देव कमेटी के प्रधान प्रदीप कुमार का कहना है कि जिला कुल्लू के ग्रहण गांव में भगवान रावल ऋषि का मूल स्थान है। वहीं देव मोहरों और देवरथ के शुरू हुए जीर्णोद्धार कार्य से मन्दिर कमेटी के सदस्यों और गांव के लोगों में खुशी की लहर है।
2021-08-09