सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा)आनी। हिमाचल किसान सभा आनी और सीटू आनी जनसमस्याओं को लेकर सोमवार से आनी बाजार में धरना प्रर्दशन करेंगे। कामरेड नेता पदम् प्रभाकर ने यहां जारी एक प्रेस वार्ता में बताया कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जंनता हताश हैं। इन नितियों के कारण पुंजिपतियों का लाभ हो रहा है। अदानी ब अंबानी का मुनाफा व धन दौलत बड़ी तेजी गति से बढ़ी है। जिस तरह से गैर संवैधानिक ब अलोकतांत्रिक बिना चर्चा के कृषि कानून को पारित किया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस कानून का बिरोध किसान पिछले आठ महीने से आंदोलन रत है इस अंदोलन में पांच सौ से ज्यादा किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। किसान सभा के नेता गीता राम ने बताया कि सरकार पूंजीपतियों की दलाल बन चुकी है और मजदुरों की कमाई की अधिक से अधिक लूट करने के लिए इस सरकार ने देश के 44 श्रम कानून को बदल कर 4 श्रम कोड में बदल दिया है। जिससे मंहगाई चरम सीमा पर है। पैट्रोल, डीजल व गैस पर एक्साईज कर बढ़ाकर महंगाई की मार आम जंनता पर और ज्यादा बढ़ा रहे हैं। कर बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 3 लाख करोड़ रूपए इकट्ठे किए हैं। डिपो में भी राशन बहुत महंगा किया है। गीता राम ने बताया कि आनी की स्थानीय मांगों को लेकर भी मांगपत्र दिया जाएगा। पंपों और नैट की सब्सिडी पिछले तीन सालों से नहीं मिली है। वहीं रेहड़ी फड़ी व फल सब्जी बिक्रेताओं के लिए भी स्थाई जगह देने को लेकर संघर्ष होगा। इस प्रेस वार्ता में सचिव गीताराम, मिलाप, हेमराज, मोती राम, रमेशचंद्र, प्रताप ठाकुर, बुधराम, लीला चंद व संतोष सहित अन्य कई किसान नेता मौजूद रहे।
2021-08-09