सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अभियंता विमल प्रकाश ने सूचित किया है कि 11/0.415/250 केवीए सब स्टेशन एचआरटीसी व 630 केवीए सरवरी में पैदल पुल के लिए एलटी लाईनों को केबल्स में परिवर्तित करने तथा मुरम्मत एवं रख-रखाव कार्य के कारण आगामी 10 अगस्त को सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक एचआरटीसी, शिव पार्क तथा सरवरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
2021-08-09