सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। सोमवार के दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के एनएसएस, एसीसी, स्काउट एंड गाइड और ईको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान की अगुवाई में पाठशाला के पास वाले गाँव तरवाण के समीप पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य हरि सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा देवदार और बान के पौधे रोपे गए। स्थानीय वन रक्षक छोटू यादव और रामकृष्ण तथा एनसीसी प्रभारी वीरबल ठाकुर, एनएसएस प्रभारी उपासना शर्मा, स्काउट एंड गाइड प्रभारी राजकुमार तथा ईको क्लब प्रभारी राज कुमार और निशा ठाकुर ने भी विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया।
2021-08-09