सुरभि न्यूज़ न्यूज़(खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटा भंगाल घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान स्थित दयोट की मंगलवार के दिन आमसभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य चन्द्रपाल सिंह राणा ने की। इस दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया |इस आमसभा में राम लाल को सर्वसमिति से कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया तथा प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह राणा को सचिव का पदभार सौंपा गया जबकि हंस राज, राजमल, मेहर सिंह, कृष्ण कुमार. रत्तन चंद, लाल चंद, सैना देवी, राम प्यारी, अंजू देवी, निर्मला देवी, लीला देवी, भोटली देवी व रचना देवी को सदस्य के रूप में चुना गया वहीँ ग्राम पंचायत मुल्थान की प्रधान दुगेश तथा उपप्रधान जगदेव सिंह को पदेन सदस्य का पदभार दिया गया| यह जानकारी पाठशाला में कार्यरत राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त लालचंद शास्त्री ने दी।
2021-08-12