मुख्यमंत्री 14 को बंजार में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 14 अगस्त को बंजार विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यंत्री 14 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे मेला ग्राउंड बंजार में लगभग 80 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इनमें 7.85 करोड़ रुपये से बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत देवरी-सुनाड़ सड़क का उद्घाटन, 1.23 करोड़ रूपए की लागत से नावार्ड के अंतर्गत ग्राहों-दलवाड़ सड़क, 11.61 करोड़ रूपए से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत भूईंन-दियार-शोंैधाधार सड़क, 3.45 करोड़ रूपए से नावार्ड के अंतर्गत सपागणी से कौंडा सड़क का उद्घाटन, 2.22 करोड़ रूपए से जेजेएम के तहत तहसील भुंतर के अंतर्गत हवाई-शियाह में पेयजल सुविधा प्रदान तथा 94 लाख रूपए से एससीएसपी के तहत भुंतर तहसील के हाट की जलापूर्ति योजना को अतिरिक्त सत्रोत प्रदान करने के उद्घाटन शामिल हैं। इसी प्रकार बंजार बाई पास सड़क के निर्माण के लिए भूमि-पूजन- 7.33 करोड़ रूपए, नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत औट से लारजी सड़क का सुधारीकरण 5.82 करोड़ रूपए, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैंज के भवन का निर्माण 7.84 करोड़ रूपए, एशियन विकास बैंक के तहत जलापूर्ति योजना साची, बांदल, अरखली हगवाड़ा, जलापूर्ति योजना सिराज, जलापूर्ति योजना थाटी बीड़, तरगाली और मैंगलोर के संबर्द्धन का शिलान्यास 18.32 करोड़ रूपए, एशियन विकास बैंक के तहत जलापूर्ति योजना नीणूं व जेष्ठा, जलापूर्ति योजना नरोलधारा के संबर्द्धन का शिलान्यास 7.45 करोड़ रूपए, उठाऊ सिंचाई योजना कलैहली-बजौरा के कैड वर्क की आधारशिला 1.80 करोड़ रूपए तथा 89 लाख रूपए की उठाऊ सिंचाई योजना थारस के कैड वर्क तथा 6.67 करोड़ लागत का पर्यटन विभाग का कैफेटेरिया के शिलान्यास कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *