सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कुल्लू विकास शुक्ला ने आगामी लोक सभा उप चुनाव के मध्य नजर रखते हुए जन साधारण को सूचित किया है कि 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में जिन योग्य मतदाताओं के नाम अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं अथवा वे सभी व्यक्ति जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी, 2003 या इससे पूर्व है (जो 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों) वे सभी योग्य मतदाता किसी भी कार्य दिवस में अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेबल अधिकारी के कार्यालय में जाकर या आनलाईन नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (दअेच), एचटीटीपीः//सीइओहिमाचल.एनआईसी.
2021-08-16