सुरभि न्यूज़ कुल्लू । आयुुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रगति समीक्षा को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त कहा कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिन लोगों के अभी तक कार्ड नहीं बने हैं तथा प्रविष्टि हो चुकी है वे विभाग द्वारा दी गई फेमिली आईडी के आधार पर अपने नजदीकी लोक मित्र केन्द्र से इसे अनुमोदित करवाएं ताकि उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ड जारी किए जा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डीआरडीए के माध्यम से पंचायतों में लोक मित्र केन्द्रों के साथ जागरूकता कैंपों का आयोजन कर लोगों को उक्त योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला में 26 हजार 195 पात्र परिवारों को लाया गया है। जिला में योजना के तहत 74 हजार 348 कार्ड तैयार किए गए हैं। इसके साथ योजना के तहत 7.94 करोड़ रूपए व्यय कर 9 हजार 380 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक (डीआरडीए) सुरजीत सिंह, जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
2021-08-17