कार्यशालाओं में कार्यरत पीस मील कर्मचारियों की टुल डाउन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (निखिल कौसल) केलांग। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो की कार्यशालाओं में कार्यरत पीस मील कर्मचारियों की टुल डाउन हड़ताल का आज तीसरा दिन है। मगर इन कर्मचारियों का अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। प्रदेश के समस्त पीस मील कर्मचारियों ने 3 अगस्त को शिमला हेड ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और उसने पीस मील मंच के कर्मचारियों को निगम प्रब्धक ने वार्ता के लिए बुलाया था और उसमें पूरा आश्वासन दिया था कि 15 अगस्त से पहले आपकी मांग पूरी कर दी जयेगी। मगर अब तक इन कर्मचारियों की मांग को पूरी नहीं हुई। इसलिए इन्हे मजबूर हो कर टूल डाउन हड़ताल करनी पड़ी। इसमें बसो की मुरमत का कोई काम नहीं हो रहा है। अगर बस रास्ते में खड़ी होती है और जनता को कोई परेशानी होती है इसकी पूरी जिमेदारी निगम प्रबंधन की ओर प्रदेश सरकार की होगी ।प्रधान अजय उप प्रधान हरीश और रविन्द्र सत्य प्रकाश दीवान सुभाष जितेंद्र हिमेश सुनील संजय पीताम्बर अजय कमल जगदीश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *